भुवनेश्वर, नौ अक्टूबर (फुटबॉल न्यूज़) भारत मंगलवार से शुरू हो रहे फीफा महिला अंडर-17 विश्व कप में स्पष्ट तौर पर कमजोर टीम में शामिल है लेकिन मुख्य कोच थॉमस डेनरबी ने रविवार को कहा कि मेजबान टीम के पास गंवाने के लिए कुछ नहीं है और वह आयु वर्ग की इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के लिए तैयार हैं।
भारत मंगलवार को यहां अपने अभियान की शुरुआत कलिंग स्टेडियम में अमेरिका के खिलाफ करेगा और डेनरबी ने कहा कि समय आ गया है कि टीम दिखाए कि वे दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम के साथ प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं।
डेनरबी ने कहा, ‘‘यह अब सिर्फ नतीजे पर निर्भर नहीं करता है। यह प्रदर्शन करना और दिखाना है कि भारतीय लड़कियां फुटबॉल खेल सकती हैं। लेकिन बेशक टीम के भीतर हमारे अपने लक्ष्य हैं और हम उनके लिए चुनौती पेश करने के लिए तैयार हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम अमेरिका, ब्राजील या मोरक्को के खिलाफ अंक हासिल करने और गोल करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं। हम भारतीय प्रशंसकों को दिखाएंगे कि हमारी टीम अच्छी है।’’
भारत अपने अन्य ग्रुप मुकाबले मोरक्को और ब्राजील के खिलाफ क्रमश: 14 और 17 अक्टूबर को खेलेगा। चार टीम के प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीम क्वार्टर फाइनल में जगह बनाएंगी।
डेनरबी ने कहा, ‘‘हम अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं। इसलिए वे महसूस कर सकते हैं कि भारत वास्तव में दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों को चुनौती दे सकता है और युवा लड़कियों के लिए आदर्श खिलाड़ियों की मौजूदगी अच्छा है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ और उम्मीद है कि इनमें से कुछ लड़कियां अगले कुछ वर्षों में सीनियर टीम में जगह बना सकती हैं और इसी तरह आप उन्हें कई वर्षों तक आदर्श के रूप में देख सकते हैं। युवा लड़कियों को पता होना चाहिए कि वे फुटबॉल में एक सफल करियर बन सकती हैं।’’
स्वीडन के इस कोच ने कहा कि उनकी टीम ने टूर्नामेंट से पहले इटली, नार्वे और स्पेन में दौरे के साथ अच्छी तैयारी की है।
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि हम अब तैयार हैं।’’
यह पूछे जाने पर कि क्या उन पर नतीजे देने का दबाव है, डेनरबी ने कहा, ‘‘बेशक, जब विश्व कप या अन्य बड़े टूर्नामेंट की बात आती है तो सभी कोच दबाव में होते हैं क्योंकि हर कोई आपसे एक सफल टीम बनने की उम्मीद करता है।’’
टीम की ताकत और कमजोरियों के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘हम इस टूर्नामेंट में अब वास्तव में अच्छे फिटनेस स्तर के साथ जा रहे हैं। इन सभी चीजों, प्रशिक्षण, रनिंग सत्र ने बहुत मदद की है और हम देख सकते हैं कि हमारा फिटनेस स्तर अच्छा है।’’
डेनरबी ने कहा, ‘‘लड़कियों ने पोजिशन के बारे में सीखा है, जब हम गेंद खो देते हैं तो कहां जाना है और गेंद को वापस हासिल करने पर कहां जाना है। ये सभी रणनीतिक समझ और पोजिशन वास्तव में अच्छी हो गई है। मुझे उम्मीद है कि हमारे खिलाफ गोल करना मुश्किल होगा।’’
उन्होंने कहा,‘‘मुझे उम्मीद है कि वे थोड़ी नर्वस होंगी। नर्वस होना एकाग्रता का एक हिस्सा है। यह शरीर को तैयार करने के लिए खेल की तैयारी का एक हिस्सा है। जब रेफरी सीटी बजाता है, तो आपको वह सब भूलना होगा। तब यह केवल आप और गेंद और टीम के साथी और विरोधी हैं।’’
भाषा
ये भी पढ़े : सऊदी अरब में संतोष ट्राफी के नॉक आउट चरण कराने से खिलाड़ियों को फायदा मिलेगा: चौबे