नयी दिल्ली, 26 जून (फुटबॉल न्यूज़) भारतीय महिला टीम को रविवार को इटली के विलेसे में खेले जा रहे छठे टोरनेओ महिला अंडर-17 फुटबॉल टूर्नामेंट के अपने आखिरी मैच में मेक्सिको से 0-2 से हार का सामना करना पड़ा।
मैक्सिको ने मैच के दोनों हाफ में एक-एक गोल किया। टीम के लिए कैथरीन सिलास और एलिस गैलेगोस ने ये गोल किये।
मैक्सिको के खिलाड़ियों ने मैच की शुरुआत से ही भारत पर दबाव बना दिया। मैच के 14वें मिनट में भारतीय गोलकीपर मेलोडी चानू ने शानदार बचाव किया लेकिन सिलास ने रिबाउंड पर गोल कर खाता खोला।
मैच के दूसरे हाफ भारत को बराबरी करने का मौका मिला लेकिन पूर्णिमा कुमारी के कीक पर गेंद गोल पोस्ट के ऊपर से निकल गयी।
गैलेगोस ने मैच के आखिरी क्षणों में मेक्सिको की बढ़त को दोगुना कर दिया।
भाषा
ये भी पढ़े : मोहन बागान ने पॉल पोग्बा के बड़े भाई फ्लोरेंटिन से करार किया