आत्मघाती गोल से स्वीडिश क्लब हैमरबी आईएफ से हारी भारतीय महिला फुटबॉल टीम

स्टॉकहोम, 21 अक्टूबर ( फुटबॉल न्यूज़ ) भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने दो बार बढत गंवाई और एक आत्मघाती गोल दागा जिसकी वजह से स्वीडन के शीर्ष स्तर के क्लब हैमरबी आईएफ ने एक दोस्ताना मैच में उसे 3 . 2 से हरा दिया ।

इंदुमती ने 30वें मिनट में गोल करके भारत को बढत दिला दी थी लेकिन छह मिनट बाद नीना जैकबसन ने बराबरी का गोल दागा ।

इसके बाद 40वें मिनट में मनीषा पन्ना ने भारत के लिये गोल किया लेकिन अमांडा सुंडस्ट्रोम ने 52वें मिनट में मेजबान टीम के लिये बराबरी का गोल किया ।

आखिरी सीटी बजने से 12 मिनट पहले जैकबसन ने टीम के लिये अच्छा मूव बनाया लेकिन रंजना चानू के पैर से टकराकर गेंद गोल के भीतर गई और यह आत्मघाती गोल हो गया ।

भाषा

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख