बेंगलुरू, 20 जून (फुटबॉल न्यूज़) इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल क्लब बेंगलुरू एफसी ने सोमवार को एटीके मोहन बागान से राइट बैक प्रबीर दास को अनुबंधित करने की घोषणा की।
बेंगलुरू एफसी ने प्रबीर के साथ तीन साल का करार किया है जो 2024-25 सत्र के अंत तक चलेगा।
पाइलान एरोज युवा अकादमी में फुटबॉल के गुर सीखने वाले प्रबीर को कई क्लब की ओर से खेलने का अनुभव है और वह फेडरेशन कप तथा इंडियन सुपर लीग जीतने वाले क्लब का भी हिस्सा रह चुके हैं।
प्रबीर ने 2012 एएफसी अंडर-19 चैंपियनशिप क्वालीफायर में तुर्कमेनिस्तान के खिलाफ भारत की अंडर-19 टीम की ओर से पदार्पण किया। उन्होंने 2015 में सीरिया के खिलाफ एएफसी अंडर-23 चैंपियनशिप क्वालीफायर में भारत की अंडर-23 टीम की ओर से पहला मुकबला खेला।
भाषा
ये भी पढ़े : ‘कुछ हितधारकों’ ने राष्ट्रीय टीम की प्रतिबद्धता के बजाय अपनी परियोजनाओं पर ध्यान लगाया था: स्टिमक