जकार्ता, 17 जून (बैडमिंटन न्यूज़) भारतीय खिलाड़ी एच एस प्रणय ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए शुक्रवार को यहां दुनिया के 13वें नंबर के खिलाड़ी रास्मस गेमके को सीधे गेम में पराजित कर इंडोनेशिया ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
डेनमार्क के खिलाफ निर्णायक पांचवें मुकाबले में गेमके पर ऐतिहासिक जीत से भारत को थॉमस कप फाइनल में पहुंचाने के एक महीने बाद प्रणय ने एक बार फिर गेमके के खिलाफ 40 मिनट तक चले क्वार्टरफाइनल में शानदार प्रदर्शन कर 21-14 21-12 से जीत दर्ज की।
दुनिया के 23वें नंबर के खिलाड़ी प्रणय का यह इंडोनेशिया ओपन में दूसरा सेमीफाइनल है। वह 2017 के चरण में भी अंतिम चार में पहुंचे थे।
मार्च में स्विस ओपन सुपर 300 फाइनल में पहुंचे प्रणय का सामना अब चीन के झाओ जुन पेंग से होगा।
इस मैच से पहले प्रणय और गेमके के बीच जीत का रिकार्ड 2-2 से बराबरी पर था।
भाषा
ये भी पढ़े : समीर वर्मा, अश्विनी . सिक्की रेड्डी इंडोनेशिया ओपन में हारे