टेबल टेनिस में भारतीय पुरुष टीम ने स्वर्ण जीता

बर्मिंघम, दो अगस्त (टेबल टेनिस न्यूज) गत चैम्पियन भारत ने राष्ट्रमंडल खेलों की पुरुष टेबल टेनिस स्पर्धा के फाइनल में मंगलवार को यहां सिंगापुर को 3-1 से हराकर स्वर्ण पदक जीता।

हरमीत देसाई और जी साथियान की जोड़ी ने  योन इजाक क्वेक और यू इन कोएन पांग की जोड़ी को  13-11, 11-7, 11-5 से शिकस्त देकर भारत को शानदार शुरुआत दिलायी।

लेकिन दिग्गज शरत कमल अपने लय को जारी नहीं रख सके। सेमीफाइनल में नाइजीरिया के विश्व रैंकिंग में 15वें स्थान पर काबिज खिलाड़ी अरूणा कादरी को हराने वाले शरत पुरुष एकल के पहले मैच में झे यू क्लारेंस चीयू हार गये। सिंगापुर के खिलाड़ी ने उन्हें 11 – 7 , 12 – 14, 11 – 3, 11 – 9  से हराया।

विश्व रैंकिंग में 35 वें स्थान पर काबिज जी साथियान ने इसके बाद  पांग को 12-10, 7-11 , 11-7, 11-4 से हराकर मुकाबले में भारत की वापसी करायी।

हरमीत देसाई ने इसके बाद तीसरे एकल मुकाबले में  चीयू को 11- 8, 11-5, 11-6 से हराकर शरत की हार का बदला लेने के साथ भारत को मुकाबले में स्वर्ण पदक दिला दी।

भाषा 

ये भी पढे : मुरली श्रीशंकर और याहिया लंबी कूद के फाइनल में

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख