दोहा, 25 मार्च (गोल्फ़ न्यूज़) भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा शुक्रवार को यहां दोहा गोल्फ क्लब में कमर्शियल बैंक कतर मास्टर्स के दूसरे दौर में एक ओवर 73 के कार्ड से दूसरे स्थान से खिसककर संयुक्त 10वें स्थान पर पहुंच गये।
शुभंकर ने पहले दौर में बोगी फ्री कार्ड खेला था। दूसरे दौर में वह एक समय तीन ओवर पर थे लेकिन 15वें और 16वें होल में बर्डी ने उन्हें उबरने में मदद की।
पाब्लो लाराजाबाल ने बैक नाइन में शानदार प्रदर्शन की बदौलत अपनी बढ़त बरकरार रखी। नौ अंडर पार के कुल स्कोर से वह एक शॉट की बढ़त बनाये हैं।
भाषा
ये भी पढ़े : अहलावत और संधू डीजीसी ओपन के दूसरे दौर के बाद शीर्ष दो स्थान पर