फुकेट, 14 मई (गोल्फ़ न्यूज़) भारतीय गोल्फर कार्तिक शर्मा ने एशियाई डेवलपमेंटल टूर पर ब्लू केनयन क्लासिक के दूसरे दौर में 67 का शानदार कार्ड खेला और खुद को पहला पेशेवर खिताब जीतने की दौड़ में शामिल कर लिया।
पहले दौर में 66 का कार्ड खेलने वाले कार्तिक नौ अंडर के स्कोर से तीन अन्य गोल्फरों के साथ संयुक्त दूसरे स्थान पर हैं।
पहले दौर में शीर्ष पर रहने वाले उदयन माने ने इवन पार 71 का कार्ड खेला जिससे वह आठ अंडर के कुल स्कोर से तीन अन्य खिलाड़ियों के साथ संयुक्त रूप से छठे स्थान पर चल रहे हैं।
थाईलैंड के युवा गोल्फर देनविट बोरिबूनसब (66) एक शॉट की एकल बढ़त बनाये हैं।
आठ में से पांच भारतीयों ने कट हासिल कर लिया है। एम धर्मा संयुक्त 28वें, युवराज संधू संयुक्त 37वें, यशास चंद्रा संयुक्त 46वें स्थान से कट हासिल करने वाले अन्य गोल्फर रहे।
भाषा
ये भी पढ़े : अमनदीप द्राल स्विट्जरलैंड में 13वें और वाणी 23वें स्थान पर रहीं