भारतीय कोच डेनरबी को पहले गोल करके अमेरिका पर दबाव बनाने की उम्मीद

भुवनेश्वर, 10 अक्टूबर (फुटबॉल न्यूज़) मुख्य कोच थॉमस डेनरबी को उम्मीद है कि भारत मंगलवार को यहां फीफा महिला अंडर-17 विश्व कप के अपने पदार्पण मैच में अमेरिका की मजबूत टीम के खिलाफ जल्दी गोल करेगा।

डेनरबी ने इससे पहले कहा था कि भारतीय टीम का डिफेंस हाल के समय में मजबूत हुआ है और उनकी टीम के खिलाफ गोल करना मुश्किल होगा।

डेनरबी ने मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘हमारे खिलाफ गोल करना मुश्किल होगा। अगर हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं और अगर शीर्ष टीमें उस दिन अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं करती हैं और अगर हम शुरुआती गोल करने में कामयाब होते हैं तथा अगर वे (विपक्षी टीम) कुछ नर्वस होने लगते हैं तो हमारे पास एक मौका है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर हमारे पास मौका है तो हम चुनौती पेश करेंगे। हमारे पास अच्छा मौका है कि हम अमेरिका के खिलाफ एक अंक बनाएं।’’

डेनरबी ने कहा, ‘‘यह (कमजोर टीम होना) हमारे अनुकूल है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि अमेरिका प्रबल दावेदार है लेकिन यह खेल से पहले कागज पर है। खेल कल 0-0 से शुरू होगा।’’

यह पूछे जाने पर कि भारत टूर्नामेंट में कितना आगे जा सकता है, उन्होंने कहा, ‘‘हमें इसके लिए लड़ना होगा और अगर हम क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करते हैं तो यह एक बड़ी सफलता होगी। हम वहां तक ​​पहुंचने के लिए जो कुछ भी कर सकते हैं, वह करेंगे।’’

डेनरबी ने पिछले महीने स्पेन दौरे के दौरान स्वीडन अंडर-17 टीम के खिलाफ 1-3 से हार के बारे में बात की।

उन्होंन कहा, ‘‘हमने कुछ अच्छी टीम (अनुभव दौरे के दौरान) के खिलाफ भी अच्छा खेल दिखाया है। हम स्वीडन के खिलाफ खेले, जो सर्वश्रेष्ठ टीम में से एक है। यह बराबरी का मुकाबला था। अगर हमने स्वीडन को कड़ी चुनौती दी तो मुझे लगता है कि हम (इस टूर्नामेंट में) अन्य टीम को भी चुनौती दे सकते हैं।’’

यह पूछने पर कि क्या भारत को स्वदेश में खेलने का फायदा मिलेगा तो डेनरबी ने कहा, ‘‘यह फायदे की स्थिति है, लेकिन पता नहीं कितनी। अंत में मैदान पर बिताए 90 से 95 मिनट से नतीजा तय होता है।’’

भाषा 

ये भी पढ़े : भारतीय टीम फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप में अमेरिका के खिलाफ करेगी अभियान का आगाज

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख