भारत शतरंज ओलंपियाड में पदक जीतने का मजबूत दावेदार: कार्लसन

चेन्नई, 26 जुलाई (चैस न्यूज़) मौजूदा विश्व चैम्पियन मैग्नस कार्लसन ने मंगलवार को कहा कि मेजबान भारत आगामी 44वें शतरंज ओलंपियाड में पदक जीतने का मजबूत दावेदार है।

भारत पहली बार इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता की मेजबानी 28 जुलाई से 10 अगस्त तक करेगा।

ओलंपियाड में भाग लेने के लिए यहां पहुंचे कार्लसन ने कहा, ‘‘ भारत की दोनों टीमों में शानदार खिलाड़ी हैं और मुझे लगता है कि दोनों के पास पदक जीतने का मौका है।’’

रूस और चीन की गैरमौजूदगी में भारत ‘ए’ टीम को अमेरिका के बाद दूसरी वरीयता दी गयी है जबकि ‘बी’ टीम को 11वीं वरीयता प्राप्त है।

पांच बार के विश्व चैम्पियन कार्लसन की नार्वे टीम को तीसरी वरीयता मिली है।

भाषा 

ये भी पढ़े : आईओए ने राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान भारतीय दल को सार्वजनिक उपस्थिति सीमित रखने की सलाह दी

SHARE:

Share The Article:

Leave A Reply