विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप सूची में पांचवें स्थान पर खिसका भारत

नयी दिल्ली, 15 जनवरी (क्रिकेट न्यूज़) केपटाउन टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका से सात विकेट से हारने के बाद श्रृंखला गंवाने वाली भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप सूची में पांचवें स्थान पर खिसक गई ।

डब्ल्यूटीसी पहले सत्र की उपविजेता भारतीय टीम इस समय दूसरे सत्र में पांचवें स्थान पर है और उसके 49 . 07 प्रतिशत अंक (पीसीटी) हैं ।

भारत ने दूसरे सत्र में नौ टेस्ट खेलकर चार जीते , तीन हारे और दो ड्रॉ खेले हैं । भारत के कुल 53 अंक हैं लेकिन गणना पीसीटी की होती है ।

दूसरे टेस्ट के बाद भारत 55 . 21 पीसीटी अंक लेकर चौथे स्थान पर और दक्षिण अफ्रीका 50 पीसीटी के साथ पांचवें स्थान पर था । केपटाउन टेस्ट जीतकर दक्षिण अफ्रीका चौथे स्थान पर आ गया ।

श्रीलंका सौ पीसीटी के साथ शीर्ष पर है जबकि आस्ट्रेलिया दूसरे और पाकिस्तान तीसरे स्थान पर है। पिछला चैम्पियन न्यूजीलैंड छठे स्थान पर है ।

भाषा 

ये भी पढ़े : एशेज श्रृंखला में इंग्लैंड की एक बार फिर खराब शुरूआत

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख