भारत एफआईएच प्रो लीग मैच में स्पेन से 2-3 से हारा

भुवनेश्वर, 30 अक्टूबर (हॉकी न्यूज़) भारतीय पुरुष टीम को एफआईएच प्रो लीग हॉकी के अपने दूसरे मैच में रविवार को यहां स्पेन के हाथों 2-3 से हार का सामना करना पड़ा।

एडुआर्ड डी इग्नासियो सिमो (16वें मिनट) और मार्क मिरालेस (26वें मिनट) ने स्पेन को 2-0 की बढ़त दिलाई लेकिन भारत ने कप्तान हरमनप्रीत सिंह (वें मिनट) और अभिषेक (54वें मिनट) के गोल से बराबरी हासिल की।

भारतीय रक्षा पंक्ति हालांकि अंतिम क्षणों में बिखर गई जिसका फायदा स्पेन ने उठाया। उसकी तरफ से मार्क रेने ने 56वें मिनट में गोल किया जो आखिर में निर्णायक साबित हुआ।

भाषा 

ये भी पढ़े : भारत ने आस्ट्रेलिया को शूटआउट में हराया, तीसरा सुल्तान जोहोर कप खिताब जीता

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख