भारत ने एफआईए विश्व मोटर खेल परिषद में अपनी सीट गंवायी

नयी दिल्ली, 17 दिसंबर (मोटरस्पोर्ट्स न्यूज़) भारत ने पिछले तीन दशक में पहली बार एफआईए (अंतरराष्ट्रीय मोटरस्पोर्ट्स महासंघ) की शक्तिशाली विश्व मोटर खेल परिषद (डब्ल्यूएमएससी) में अपनी सीट गंवा दी।

मौजूदा सदस्यों के लिए आरक्षित डब्ल्यूएमएससी की 14 सीटों के लिये चुनावों में गौतम सिंघानिया हार गये। यह फैसला उस दिन आया जब मोहम्मद बेन सुलेयम ने अगले एफआईए अध्यक्ष के रूप में जीन टॉड की जगह ली।

डब्ल्यूएमएससी के सदस्यों में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सात उपाध्यक्ष भी शामिल हैं।

भारतीय मोटरस्पोर्ट्स संस्था एफएमएससीआई ने केवल सिंघानिया को डब्ल्यूएमएससी चुनाव लड़ने के लिए नामित किया था और वह ग्राहम स्टोकर के पैनल में थे, जो एफआईए के अध्यक्ष पद का चुनाव सुलेयम से हार गये थे।

सिंघानिया के अलावा भारत से के डी मदन और विजय माल्या डब्ल्यूएमएससी में रह चुके हैं।

भाषा

ये भी पढ़े : अबुधाबी में गलत हुआ, हैमिल्टन जीत का हकदार था : कार्तिकेयन

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख