मोहाली, पांच मार्च (क्रिकेट न्यूज़) भारत ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन शनिवार को यहां चाय के विश्राम से ठीक पहले अपनी पहली पारी आइ विकेट पर 574 रन बनाकर समाप्त घोषित की।
भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा ने सर्वाधिक नाबाद 175 रन बनाये जबकि श्रीलंका के लिये सुरंगा लखमल, विश्व फर्नांडो और लेसिथ एम्बुलडेनिया ने दो-दो विकेट लिये।
भाषा
ये भी पढ़े : श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच भारत के सात विकेट पर 468 रन