जमशेदपुर, 21 मार्च (फुटबॉल न्यूज़) लिंडा कोम की हैट्रिक की मदद से भारत ने सैफ अंडर 18 महिला फुटबॉल चैम्पियनशिप में नेपाल को सोमवार को 5 . 1 से हरा दिया ।
भारत का सामना शुक्रवार को आखिरी मैच में बांग्लादेश से होगा ।
लिंडा कोम ने 23वें, 38वें और 61वें मिनट में गोल दागे ।इसके अलावा शिल्की देवी ने 16वें और अनिता कुमारी ने 55वें मिनट में गोल किये । नेपाल के लिये एकमात्र गोल सदीपा भोलान ने किया ।
भारत ने पिछले मैच में बांग्लादेश को हराया था ।
भाषा
ये भी पढ़े : बहरीन के खिलाफ मैत्री मैच के लिये भारतीय फुटबॉल टीम में सात नये चेहरे