भारत ने बीडब्ल्यूएफ विश्व जूनियर मिश्रित टीम चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया को हराया

सेंटेंडर (स्पेन), 18 अक्टूबर (बैडमिंटन न्यूज़) युवा खिलाड़ी उन्नति हुड्डा के शानदार प्रदर्शन से भारत ने मंगलवार को यहां बीडब्ल्यूएफ विश्व जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप की मिश्रित टीम स्पर्धा के ग्रुप बी के अपने तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से हराया।

हरियाणा की 15 साल की उन्नति ने पहले मैच में अर्श मोहम्मद और अभिनव ठाकुर की पुरुष युगल जोड़ी की हार के बाद भारत को बराबरी दिलाई।

ईशारानी बुरुआ और देविका सिहाग की महिला युगल जोड़ी तथा विग्नेश थथिनेनी और श्रीनिधी नारायणन की मिश्रित युगल जोड़ी ने इसके बाद अंतिम दो मैच जीतकर भारत को जीत दिलाई।

अर्श और अभिनव को पहले मैच में रिकी टैंग और ओटो शिंग डि झाओ की जोड़ी के खिलाफ 12-21 17-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी।

ओडिशा ओपन चैंपियन उन्नति ने इसके बाद सिडनी को 21-6 21-9 से हराकर मुकाबला 1-1 से बराबर किया।

पुरुष एकल में भारत राघव को आस्ट्रेलिया के जैक यू के खिलाफ करीबी मुकाबले में 19-21 21-16 15-21 से हार का सामना करना पड़ा जिससे ऑस्ट्रेलिया की टीम 2-1 से आगे हो गई।

ईशारानी और देविका ने डानिया नुग्रोहो और कैटरीना चिया यू टैन को 21-8 21-8 से हराकर भारत को बराबरी दिलाई।

विग्नेश और श्रीनिधी ने इसके बाद ओटो शिंग डि झाओ और यूलिन झेंग की जोड़ी को 21-12 21-16 से हराकर भारत को जीत दिला दी।

भारत ने पहले मुकाबले में आइसलैड को 5-0 से हराया था लेकिन इसके बाद चीन के खिलाफ उसे 0-5 से शिकस्त झेलनी पड़ी।

पांचवीं वरीय भारतीय टीम ग्रुप बी के अपने अंतिम मुकाबले में स्लोवेनिया से भिड़ेगी।

भारत 2019 में पिछले टूर्नामेंट में 12वें स्थान पर रहा था। टीम का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2008 में था जब टीम चौथे स्थान पर रही।

भारत अभी ग्रुप में चीन के बाद दूसरे स्थान पर चल रहा है। शीर्ष पर रहने वाली टीम क्वार्टर फाइनल में जगह बनाएगी जबकि दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम नौवें से 16वें स्थान के लिए चुनौती पेश करेगी।

तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम 17वें से 24वें स्थान के लिए भिड़ेंगी जबकि चौथे स्थान पर रहने वाली टीम 25वें से 32वें और पांचवें स्थान पर रहने वाली टीम 33वें से 38वें स्थान के लिए खेलेंगी।

भाषा 

ये भी पढ़े : पूर्व चैम्पियन किदांबी श्रीकांत डेनमार्क ओपन के दूसरे दौर में

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख