कानपुर, 25 नवंबर (क्रिकेट न्यूज़) भारत ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के शुरुआती दिन लंच तक गुरुवार को यहां एक विकेट पर 82 रन बनाये।
लंच के समय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 52 और चेतेश्वर पुजारा 15 रन पर खेल रहे थे। भारत ने सुबह के सत्र में मयंक अग्रवाल (13) का विकेट गंवाया जिन्हें काइल जैमीसन ने विकेट के पीछे कैच कराया।