दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट और आरसीबी में मेरी भूमिका होगी : डिविलियर्स

जोहानिसबर्ग, चार जनवरी (क्रिकेट न्यूज़) दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स को यकीन है कि दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम और आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर में भविष्य में उनके लिये कोई भूमिका जरूर होगी ।

मौजूदा दौर के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक डिविलियर्स ने पिछले साल नवंबर में क्रिकेट को अलविदा कह दिया ।

उन्होंने ‘टाइम्स लाइव’ से कहा ,‘‘ मेरा मानना है कि दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट और आरसीबी में मेरे लिये कोई भूमिका जरूर होगी । ’’

उन्होंने कहा ,‘‘ भविष्य के बारे में मुझे पता नहीं लेकिन समय आने पर देखा जायेगा ।’’

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20017 रन बना चुके डिविलियर्स के नाम सबसे तेज वनडे अर्धशतक, शतक और 150 रन का रिकॉर्ड है । उन्होंने आरसीबी के लिये 156 मैच खेलकर 4491 रन बनाये ।

उन्होंने कहा ,‘‘ उम्मीद है कि भविष्य में कभी जब मुड़कर देखूंगा तो यह इत्मीनान होगा कि मैने कुछ खिलाड़ियों के जीवन में बड़ा बदलाव लाया । यही मेरा फोकस है और मुझे नहीं पता कि यह पेशेवर तौर पर होगा या अस्थायी तौर पर । समय आने पर देखेंगे ।’’

डिविलियर्स ने कहा कि कोरोना महामारी के बीच पिछले साल खेलना काफी चुनौतीपूर्ण था ।

उन्होंने कहा ,‘‘ दो बार आईपीएल के लिये जाना, इतने सारे यात्रा प्रतिबंध, कोरोना जांच, उड़ान रद्द होना या छूटना, बच्चों के स्कूल का प्रबंध सब कुछ बहुत चुनौतीपूर्ण था । ऐसे में ऊर्जा बनाये रखना मुश्किल था ।’’

भाषा 

ये भी पढ़े : ठाकुर के सात विकेट से भारत ने मैच में वापसी की

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख