दुबई, सात मार्च (क्रिकेट न्यूज़) आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को शेन वॉर्न से इतना प्यार है कि पिछले कुछ दिनों में दिवंगत स्पिनर की आवाज सुनने के बाद वह टीवी बंद कर देते हैं क्योंकि वह अभी भी यह नहीं मानते कि उनके साथी खिलाड़ी अब नहीं रहे ।
वॉर्न को भावुक श्रृद्धांजलि देते हुए पोंटिंग ने कहा कि वह अभी भी अपने करीबी दोस्त की अप्रत्याशित मौत के दुख से उबर नहीं पा रहे हैं ।
उन्होंने आईसीसी रिव्यू पर इशा गुहा से कहा ,‘‘ जब भी उसके बारे में बोलना होता है या अपने साझे सफर के अनुभव बताने होते हैं तो मेरे पास शब्द नहीं रहते ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ आज भी जब मैं टीवी पर श्रृद्धांजलि देखता हूं और उनकी आवाज सुनता हूं तो टीवी बंद कर देता हूं ।’’
पोंटिंग ने कहा ,‘‘ पिछले कुछ दिन कठिन रहे हैं लेकिन इससे जागरूकता मिली है कि किन बातों पर और ध्यान देने की जरूरत है । हम सभी के लिये यह सीख है ।’’
पोंटिंग और वॉर्न मेलबर्न में एक ही इलाके में रहते थे और कभी कभार साथ में गोल्फ खेलते थे । पोंटिंग ने कहा कि एक बात वह वॉर्न को कभी नहीं बता सके ।
उन्होंने आंसू पोछते हुए कहा ,‘‘ मैं उससे यह नहीं कह सका कि उससे कितना प्यार करता हूं । काश कहा होता ।’’
भाषा
ये भी पढ़े : वॉर्न ने जादुई गेंदबाजी की लेकिन यह नहीं कहूंगा कि वह महानतम स्पिनर : गावस्कर