हैदराबाद एफसी पुणे में खेलेगी आईएसएल का अपना पहला घरेलू मैच

हैदराबाद, 27 सितंबर (फुटबॉल न्यूज़) गत चैम्पियन हैदराबाद एफसी इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल का अपना पहला घरेलू मैच मुंबई सिटी एफसी के खिलाफ पुणे के श्री शिवछत्रपति खेल परिसर में नौ अक्टूबर को खेलेगी।

यहाँ गचीबाउली के जीएमसी बालयोगी एथलेटिक स्टेडियम में मैदान के नवीनीकरण का काम चल रहा है जिसके कारण हैदराबाद एफसी को पुणे में यह मैच खेलना पड़ेगा।

क्लब ने एक बयान में कहा कि खिलाड़ियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए उसने लीग के साथ विचार-विमर्श के बाद पहले मैच को वैकल्पिक स्थल पर स्थानांतरित करने का निर्णय लिया है।

हैदराबाद एफसी 22 अक्टूबर को बेंगलुरू एफसी के खिलाफ अपना दूसरा घरेलू मैच गचीबाउली स्टेडियम में ही खेलेगी।

भाषा 

ये भी पढ़े : अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल मैत्री मैच में वियतनाम से 0-3 से हारा भारत

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख