हिताषी बख्शी ने हीरो डब्ल्यूपीजीटी का छठा चरण जीता (2022 हीरो महिला प्रो गोल्फ टूर)

गुरूग्राम, 25 मार्च (गोल्फ़ न्यूज़) हिताषी बख्शी ने शुक्रवार को यहां गोल्डन ग्रीन्स गोल्फ एवं रिजॉर्ट्स में 2022 हीरो महिला प्रो गोल्फ टूर के छठे चरण का खिताब अपने नाम किया जिससे वह इस सत्र में कई ट्राफियां जीतने वाली दूसरी गोल्फर बन गयीं।

दूसरे दौर में 65 का शानदार कार्ड खेलने वाली हिताषी ने अंतिम दौर में तीन अंडर 69 का कार्ड खेला जिससे वह आसानी से विजेता बनीं।

हिताषी की बहन जाहन्वी ने अंतिम दिन सर्वश्रेष्ठ कार्ड छह अंडर 66 खेला जिसमें कोई भी बोगी नहीं थी और लगातार तीन बर्डी शामिल थीं। इससे वह आठ अंडर 208 के स्कोर से उप विजेता रहीं।

टूर के तीसरे चरण का खिताब जीतने वाली हिताषी का कुल स्कोर 12 अंडर 204 रहा।

गौरिका बिश्नोई छह अंडर 210 के स्कोर से तीसरे स्थान पर रहीं।

भाषा 

ये भी पढ़े : भारतीय गोल्फर त्वेसा मलिक जोहानिसबर्ग ओपन में संयुक्त 20वें स्थान पर

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख