नयी दिल्ली, 26 अक्टूबर (क्रिकेट न्यूज़) भारतीय महिला टी20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर अगले साल ‘फेयरब्रेक’ के पहले आमंत्रण टी20 टूर्नामेंट में एक टीम की अगुवाई करेंगी।
टूर्नामेंट के आयोजकों ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।
टूर्नामेंट आईसीसी द्वारा स्वीकृत प्रतियोगिता है जिसका आयोजन एक से 15 मई तक हांगकांग में क्रिकेट हांगकांग के सहयोग से किया जाएगा।
‘फेयरब्रेक’ ने ट्वीट किया, ‘‘फेयरब्रेक यह घोषणा करते हुए उत्साहित है कि हरमनप्रीत कौर फेयरब्रेक के पहले आमंत्रण टी20 टूर्नामेंट में छह टीमों में से एक की कप्तानी करेंगी। कृपया हरमनप्रीत का स्वागत करने में हमारे साथ शामिल हों।’’
ट्वीट का जवाब देते हुए, हरमनप्रीत ने लिखा, ‘‘ मुझे वास्तव में इस टूर्नामेंट का इंतजार है।’’
टूर्नामेंट में छह टीमें शामिल होंगी और इसमें दुनिया भर के खिलाड़ी भाग लेंगे। यह महिला क्रिकेट इतिहास में दुनिया का पहला निजी रूप से वित्त पोषित टूर्नामेंट होगा।
हरमनप्रीत खेल के सबसे छोटे प्रारूप में सबसे अधिक मांग वाली बल्लेबाज हैं। वह फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए महिला बिग बैश लीग में खेल रही है। दायें हाथ की इस विस्फोटक बल्लेबाज ने इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड में ‘द हंड्रेड’ के उद्घाटन सत्र में भी भाग लिया था।
भाषा