रियाद, नौ नवंबर (गोल्फ़ न्यूज़) भारतीय गोल्फर त्वेसा मलिक ने अंतिम दौर में 68 का स्कोर बनाया जिससे वह आर्मको सऊदी लेडीज इंटरनेशनल गोल्फ टूर्नामेंट में संयुक्त नौवें स्थान पर रही।
इस भारतीय खिलाड़ी ने पहले तीन दौर में 74-60-67 का स्कोर बनाया था। चार दौर के बाद उनका कुल स्कोर 10 अंडर 278 रहा।
भारत की अन्य गोल्फरों में अदिति अशोक ने भी अंतिम दौर में 68 का कार्ड खेला। वह नौ अंडर 279 के स्कोर के साथ संयुक्त 13वें स्थान पर रही। दीक्षा डागर कट से चूक गयी थी।
न्यूजीलैंड की लीडिया को ने अंतिम दौर में 65 का स्कोर बनाया और पांच शॉट की बढ़त से खिताब जीता।
और पढ़े : अदिति , त्वेसा सउदी अंतरराष्ट्रीय गोल्फ के कट में
न्यूज़ सोर्स : पीटीआई