गोकुलम केरल ने रियल कश्मीर को गोलरहित ड्रॉ पर रोका

श्रीनगर, 22 नवंबर (फुटबॉल न्यूज़) रियल कश्मीर एफसी और गोकुलम केरल के बीच आई लीग फुटबॉल टूर्नामेंट का मैच मंगलवार को यहां गोलरहित बराबरी पर छूटा।

दोनों टीमों के पास गोल करने के मौके थे लेकिन गोलकीपरों ने बेहतरीन प्रदर्शन करके कुछ शानदार बचाव किये।

इन दोनों टीम ने इससे पहले अपने दोनों मैचों में जीत दर्ज की थी और उनके खिलाफ कोई गोल भी नहीं हुआ था। इस तरह से यह मैच ड्रॉ छूट जाने से उन्होंने अपना अजेय अभियान भी जारी रखा है।

भाषा 

ये भी पढ़ें : आइजोल एफसी ने सुदेवा दिल्ली को 2-1 से हराकर सत्र की पहली जीत दर्ज की

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख