नेशंस कप के जरिए प्रो लीग के लिए क्वालीफाई करना लक्ष्य : शोपमैन

बेंगलुरू, 26 अक्टूबर (हॉकी न्यूज़) भारतीय महिला हॉकी टीम की मुख्य कोच यानेके शोपमैन ने कहा कि उनकी टीम का लक्ष्य आगामी एफआईएच नेशंस कप के जरिए प्रो लीग के अगले सत्र के लिए क्वालीफाई करना है जिससे कि उनकी टीम को अगले साल होने वाले एशियाई खेलों और 2024 में होने वाले ओलंपिक खेलों के लिए अच्छी तैयारी का मौका मिलेगा।

भारतीय महिला हॉकी टीम की कोर ग्रुप के 33 सदस्य चार सप्ताह तक चलने वाले राष्ट्रीय शिविर में भाग लेने के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण (साईं) केंद्र में एकत्रित हुए। राष्ट्रीय खेलों के बाद इन खिलाड़ियों को दो सप्ताह का आराम दिया गया था।

भारतीय टीम स्पेन के वैलेंसिया में 10 से 17 दिसंबर के बीच होने वाले महिला नेशंस कप को ध्यान में रखकर तैयारी करेगी।

शोपमैन ने कहा,‘‘ अगले चार सप्ताह हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण होंगे और हमें सभी विभागों में सुधार करने की जरूरत है क्योंकि एफआईएच नेशंस कप में हमारा सामना चोटी की टीमों से होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह निश्चित तौर पर चुनौतीपूर्ण प्रतियोगिता होगी क्योंकि सभी टीम टूर्नामेंट जीतकर एफआईएच हॉकी प्रो लीग के लिए क्वालीफाई करने के उद्देश्य से मैदान पर उतरेंगी।’’

शोपमैन ने कहा,‘‘ हमारे लिए प्रो लीग में जगह बनाना महत्वपूर्ण है क्योंकि एशियाई खेलों और पेरिस ओलंपिक से पहले हमें इस प्रतियोगिता में चोटी की टीमों से खेलने का मौका मिलेगा। ’’

एफआईएच नेशंस कप में भारत को पूल बी में कनाडा, जापान और दक्षिण अफ्रीका के साथ रखा गया है जबकि आयरलैंड, इटली, कोरिया और स्पेन पूल ए में हैं।

भारतीय महिला कोर ग्रुप: सविता, रजनी एतिमारपू, बिचु देवी खरीबाम, बंसारी सोलंकी, दीप ग्रेस एक्का, गुरजीत कौर, निक्की प्रधान, उदिता, इशिका चौधरी, अक्षता अबसो ढेकाले, रीत, महिमा चौधरी, निशा, सलीमा टेटे, सुशीला चानू पुखरंबम, ज्योति, नवजोत कौर, मोनिका, मारियाना कुजूर, सोनिका, नेहा, बलजीत कौर, रीना खोकर, वैशाली फाल्के, अजमीना कुजूर, लालरेम्सियामी, नवनीत कौर, वंदना कटारिया, शर्मिला देवी, दीपिका, संगीता कुमारी, रानी, ​​ब्यूटी डुंगडुंग।

भाषा 

ये भी पढ़े : भारत ने जोहोर कप हॉकी में आस्ट्रेलिया से ड्रॉ खेला

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख