नेशंस कप से एफआईएच प्रो लीग के लिए क्वालीफाई करना लक्ष्य: सविता

नयी दिल्ली, 11 नवंबर (हॉकी न्यूज़) भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान सविता आगामी नेशंस कप के जरिए 2023-24 के सत्र के एफआईएच प्रो लीग के लिए क्वालीफाई करना चाहती हैं जिससे कि टीम को अगले साल होने वाले एशियाई कप की तैयारियों में मदद मिलेगी।

एफआईएच नेशंस कप अंतरराष्ट्रीय हॉकी कैलेंडर में महत्वपूर्ण स्थान रखता है क्योंकि इसमें ‘प्रमोशन’ और ‘रेलीगेशन’ प्रणाली अपनाई जाती है। इस प्रतियोगिता का चैंपियन एफआईएच हॉकी लीग के 2023-24 सत्र के लिए क्वालीफाई करेगा।

एफआईएच नेशंस कप 11 से 17 दिसंबर के बीच वैलेंसिया में खेला जाएगा। भारत को कनाडा, जापान और दक्षिण अफ्रीका के साथ पूल बी में रखा गया है। पूल ए में आयरलैंड, इटली, कोरिया और मेजबान स्पेन शामिल हैं।

गोलकीपर सविता ने हॉकी इंडिया की विज्ञप्ति में कहा,‘‘ हम नेशंस कप के लिए वास्तव में कड़ी मेहनत कर रहे हैं। हम इस टूर्नामेंट को जीतने के लिए प्रतिबद्ध हैं क्योंकि इससे हमें एफआईएच हॉकी महिला प्रो लीग के अगले सत्र में खेलने का मौका मिलेगा।’’

उन्होंने कहा,‘‘ हमारी निगाहें अगले साल होने वाले एशियाई खेलों पर भी टिकी हैं। एशियाई खेलों तक प्रत्येक टूर्नामेंट हमारे लिए तैयारियों की तरह काम करेगा। मुझे पूरा विश्वास है एफआईएच नेशंस कप में अच्छा प्रदर्शन करने से प्रत्येक खिलाड़ी का मनोबल बढ़ेगा।’’

भाषा 

ये भी पढ़े : सविता एफआईएच नेशन्स कप में भारत की अगुवाई करेगी, नवजोत की टीम में वापसी

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख