गेटाफे ने रोका रीयाल मैड्रिड का अजेय अभियान, बार्सिलोना जीता

बार्सिलोना, तीन जनवरी (फुटबॉल न्यूज़) रीयाल मैड्रिड का पिछले तीन महीनों और सभी प्रतियोगिताओं में 15 मैचों से चला आ रहा अजेय अभियान रविवार को स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में गेटाफे के हाथों 1-0 की हार के साथ ही थम गया।

लीग में शीर्ष पर चल रहे रीयाल मैड्रिड की टीम दो सप्ताह के अवकाश के बाद अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पायी। गेटाफे के स्ट्राइकर इनेस उनाल ने नौवें मिनट में डिफेंडर एडेर मिलिताओ से गेंद छीनी और थिबौट कोर्टिस को छकाकर गोल दागा। उसने इसके बाद आखिर तक अपनी इस बढ़त को कायम रखा।

इस हार के बावजूद रीयाल मैड्रिड ने दूसरे स्थान पर काबिज सेविला पर आठ अंक की बढ़त बना रखी है।

रीयाल मैड्रिड ने इससे पहले अपना आखिरी मैच तीन अक्टूबर को गंवाया था। इसके बाद उसने सभी प्रतियोगिताओं में 13 मैच जीते और दो मैच ड्रा करवाये थे।

इस बीच बार्सिलोना ने 10 खिलाड़ियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बावजूद मालोर्का को 1-0 से हराया। अब तक बमुश्किल आजमाये गये लुक डि जोंग ने कुछ शीर्ष खिलाड़ियों की अनुपस्थिति का फायदा उठाया। इस स्ट्राइकर ने 44वें मिनट में बार्सिलोना की तरफ से गोल दागा जो आखिर में निर्णायक साबित हुआ।

मौजूदा चैंपियन एटलेटिको मैड्रिड ने एक अन्य मैच में एंजेल कोरिया के दो गोल की मदद से रायो वालेकानो को 2-0 से पराजित किया। सेल्टा विगो भी इगोस ऐस्पास के दो गोल से रीयाल बेटिस को 2-0 से हराने में सफल रहा।

अन्य मैचों में एल्ची ने ग्रेनाडा के खिलाफ गोलरहित ड्रा और रीयाल सोसिडाड ने एल्विस के खिलाफ 1-1 से ड्रा खेलकर अंक बांटे।

भाषा

ये भी पढ़े : आईएसएल : एफसी गोवा और केरला ब्लास्टर्स ने 2 . 2 से ड्रॉ खेला

 

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख