जॉर्ज, मेसनाम और मंजूनाथ ओरलियंस मास्टर्स के प्री क्वार्टरफाइनल में

ओरलियंस (फ्रांस), 31 मार्च (बैडमिंटन न्यूज़) भारत के किरण जॉर्ज, मेराबा लुवांग मेसनाम और मिथुन मंजूनाथ ने यहां ओरलियंस मास्टर्स सुपर 100 बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर के मुकाबले जीतकर पुरूष एकल प्री क्वार्टरफाइनल में जगह बनायी।

जॉर्ज ने नीदरलैंड के तीसरे वरीय मार्क कालजोऊ को 19-21 21-16 23-21 से हराकर उलटफेर किया।

क्वालीफायर मेराबा ने इंग्लैंड के आठवें वरीय टॉबी पेंटी को 21-16 21-16 से शिकस्त दी जबकि मंजूनाथ ने हमवतन सिद्धार्थ प्रताप सिंह को 21-14 21-10 से मात दी।

जनवरी में ओडिशा सुपर 100 टूर्नामेंट जीतने वाले जॉर्ज का सामना इंडोनेशिया के क्वालीफायर क्रिस्टियन एडिनाता से होगा।

मेराबा अपने अगले मुकाबले में हांगकांग के चान यिन चाक और मंजूनाथन डेनमार्क के दूसरे वरीय हैंस क्रिस्टियन सोलबर्ग विटिंघस के सामने होंगे।

अश्विनी भट्ट के और शिखा गौतम की भारतीय जोड़ी ने अमाली शुल्ज और क्रिस्टीन बुश पर 21-23 21-12 21-10 से जीत दर्ज की।

पीएस रविकृष्णा और शंकर प्रसाद उदयकुमार की जोड़ी ने भी प्रीक्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। उन्होंने मार्विन दाटको और पैट्रिक शेइल को 19-21 21-11 21-12 से पराजित किया।

शीर्ष वरीय बी साई प्रणीत और महिला एकल खिलाड़ी अनुपमा उपाध्याय और ईरा शर्मा ने बुधवार की रात तीसरे दौर में जगह बनायी।

ईशान भटनागर और तनीषा क्रास्टो की मिश्रित युगल जोड़ी ने भी शुरूआती दौर की बाधा पार कर ली।

भाषा 

ये भी पढ़े : साइ प्रणीत , अनुपमा , ईरा ओरलियंस मास्टर्स सुपर 100 में जीते

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख