हो ची मिन्ह सिटी, 24 सितंबर (फुटबॉल न्यूज़) कप्तान सुनील छेत्री शनिवार को यहां हंग थिन्ह मैत्री फुटबॉल टूर्नामेंट में सिंगापुर के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ के दौरान भारतीय टीम के प्रदर्शन से खुश नहीं हैं और उन्होंने कहा कि उनकी टीम को वियतनाम के खिलाफ अगले मैच से पहले बेहतर रणनीति बनानी होगी।
भारत ने सिंगापुर के गोल की तरफ अधिक शॉट मारे लेकिन इसे गोल में बदलने में सिर्फ एक बार सफलता मिली।
छेत्री ने मैच के बाद कहा, ‘‘कई चीजें हैं जो हम बेहतर कर सकते थे। हमने कई मौके गंवाए और शायद हम थोड़ा बेहतर बचाव कर सकते थे। मुझे यकीन है कि कोच इस बारे में हमारे से बात करेंगे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘खुद पर बहुत कठोर हुए बिना कुछ चीजें हैं जिन पर हमें काम करने की ज़रूरत है।’’
मंगलवार को वियतनाम के खिलाफ भारत के आखिरी मैच के बारे में पूछे जाने पर, छेत्री ने कहा, ‘‘हमने सिंगापुर के खिलाफ उनका मैच देखा है (जिसे वियतनाम ने गुरुवार को 4-0 से जीता था)। उनकी टीम काफी अच्छी है विशेषकर स्वदेश में। वे एशिया में पिछले पांच वर्ष में सबसे अधिक सुधार करने वाली टीम में से हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमें वास्तव में बैठक में रणनीति बनानी होगी और वियतनाम के खिलाफ खुद को सुधारना होगा। हमें कड़ी मेहनत करनी होगी। यह (सिंगापुर के रूप में) जैसा नहीं होगा।’’
मैच के दौरान मौसम के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘मौसम के बारे में हमारी ओर से कोई बहाना नहीं है। हम यहां दो दिन पहले आए थे और मुझे कहना होगा कि यहां मौसम थोड़ा अलग है लेकिन यह काफी अच्छा है।’’
भाषा
ये भी पढ़े : फीफा अंडर 17 महिला विश्व कप की भारतीय टीम दोस्ताना मैचों के लिये स्पेन रवाना