फिंच ने लैंगर की तारीफ की लेकिन करार बढ़ाने पर प्रतिक्रिया देने से बचते रहे

मेलबर्न, 21 जनवरी (क्रिकेट न्यूज़) ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के कप्तान आरोन फिंच ने शुक्रवार को टीम की हालिया सफलता में जस्टिन लैंगर के ‘अविश्वसनीय काम’ की तारीफ की लेकिन कोच के रूप में उनके करार को जारी रखने पर टिप्पणी करने से बचते रहे।

लैंगर के अनुबंध को आगे बढ़ाने पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया कोई भी फैसला लेने से पहले फिंच और टेस्ट कप्तान पैट कमिंस के साथ चर्चा कर सकता है।

कुछ खिलाड़ियों ने लैंगर की कार्यशैली की कड़ी आलोचना भी की है लेकिन इस पूर्व सलामी बल्लेबाज ने मुख्य कोच के रूप में बने रहने की इच्छा व्यक्त की है।

फिंच ने कहा, ‘‘ उन्होंने शानदार काम किया है। जब किसी को उम्मीद नहीं थी तब हमें विश्व चैम्पियन (टी20) बनाने में उन्होंने अच्छी भूमिका निभाई । एशेज में पूरी तरह से हमारा दबदबा रहा और हम 4-0 से जीते लेकिन यह नतीजा 5-0 होने के काफी करीब था।’’

उन्होंने ‘सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड’ से कहा, ‘‘ मैं इस मामले में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की प्रक्रिया पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा लेकिन उन्होंने पिछले कुछ महीने में शानदार काम किया है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘ इस मामले में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से क्या होगा , इस पर खिलाड़ी टिप्पणी नहीं कर सकते हैं। लेकिन उनका करार खत्म होने की ओर है। इस बारे में चर्चा हो रही होगी। मुझे पता है कि मुझ से और कमिंस से संपर्क किया जा सकता है, लेकिन कुछ पता नहीं है।’’

भाषा 

ये भी पढ़े : कोहली के कप्तानी से हटने से हैरान नहीं हैं पीटरसन, बायो बबल को कष्टकारी बताया

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख