मुंबई इंडियंस की लगातार पांचवीं हार, पंजाब किंग्स ने 12 रन से हराया

पुणे, 13 अप्रैल (क्रिकेट न्यूज़) खराब फॉर्म से जूझ रही मुंबई इंडियंस को उसके बल्लेबाजों ने एक बार फिर निराश किया और इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में पंजाब किंग्स ने उसे बुधवार को 12 रन से हरा दिया जो रोहित शर्मा की टीम की लगातार पांचवीं हार थी ।

जीत के लिये 199 रन का लक्ष्य आसान लग रहा था जब युवा डेवाल्ड ब्रेविस ( 25 गेंद में 49 रन ) और एनटी तिलक वर्मा (20 गेंद में 36 रन ) क्रीज पर थे । पंजाब के गेंदबाजों ने हालांकि मुंबई को 20 ओवर में नौ विकेट पर 186 रन पर रोक दिया ।

गुजरात टाइटंस के खिलाफ आखिरी दो गेंद पर छक्के खाने वाले ओडियन स्मिथ ने चार ओवर में 30 रन देकर चार विकेट लिये । इनमें से दो विकेट आखिरी ओवर में गिरे ।

मुंबई को अब एलिमिनेशन से बचने के लिये नौ में से आठ मैच जीतने होंगे और उसकी कमजोर गेंदबाजी को देखते हुए यह असंभव ही लग रहा है । मुंबई के लिये एकमात्र सकारात्मक बात ब्रेविस की बल्लेबाजी रही । उन्होंने पंजाब के किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा । ‘बेबी एबी’ के नाम से मशहूर ब्रेविस ने एक ओवर में 29 रन भी निकाले । वह अर्धशतक से मात्र एक रन से चूक गए ।

दूसरे छोर पर तिलक ने भी अपने प्रदर्शन की छाप छोड़ी । उन्होंने ब्रेविस के साथ 6 . 5 ओवर में 84 रन की साझेदारी की लेकिन दोनों के आउट होने के बाद मैच फिर मुंबई की जद से निकल गया ।

सूर्यकुमार यादव ने 30 गेंद में 43 रन बनाये जबकि कीरोन पोलार्ड ने 11 गेंद में 10 रन जोड़े । आखिरी तीन ओवर में मुंबई को 33 रन चाहिये थे लेकिन कैगिसो रबाडा ने 19वें ओवर में सूर्य को आउट किया जिससे मुंबई की रही सही उम्मीदें भी खत्म हो गई ।

इससे पहले कप्तान मयंक अग्रवाल और अनुभवी शिखर धवन के अर्धशतकों की मदद से पंजाब किंग्स ने पांच विकेट पर 198 रन बनाये ।

पंजाब किंग्स ने शुरू ही से आक्रामक तेवर अपनाते हुए दस ओवर में ही 97 रन जोड़ डाले हालांकि जसप्रीत बुमराह की उम्दा गेंदबाजी के दम पर मुंबई ने उन्हें 200 रन के पार पहुंचने नहीं दिया।

बुमराह ने लियाम लिविंगस्टोन को आउट करके रनगति पर अंकुश लगाया । आखिरी दस ओवर में 99 रन बने ।

इस मैच से पहले खराब फॉर्म में चल रहे अग्रवाल ने 32 गेंद में 52 रन बनाये जिसमें छह चौके और दो छक्के शामिल थे । धवन को क्रीज पर जमने में समय लगा लेकिन बाद में उन्होंने तेजी से रन बनाये । वह 50 गेंद में पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 70 रन बनाकर आउट हुए ।

मुंबई के घरेलू गेंदबाज बासिल थम्पी ने चार ओवर में 47 रन देकर दो और मुरूगन अश्विन ने 34 रन देकर एक विकेट लिया । अग्रवाल आफ साइड पर पड़ती गेंदों को बखूबी खेलते हैं लेकिन यह जानते हुए भी थम्पी और टायमल मिल्स ने उन्हें फुललैंग्थ गेंदें डाली ।

धवन ने आईपीएल में अपना 45वां अर्धशतक थम्पी को बेहतरीन शॉट खेलकर पूरा किया । बाद में हालांकि थम्पी ने ही धवन को पवेलियन भेजा । आखिरी ओवरों में जितेश शर्मा ने 15 गेंद में नाबाद 30 रन बनाये जिसमें जयदेव उनादकट के डाले 18वें ओवर में 24 रन शामिल हैं ।

भाषा

ये भी पढ़े : अग्रवाल और धवन की पारियों के दम पर पंजाब किंग्स का विशाल स्कोर

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख