बेंगलुरू, आठ अक्टूबर (फुटबॉल न्यूज़) एफसी बेंगलुरू यूनाईटेड और पदार्पण कर रहे मदन महाराज एफसी ने शुक्रवार को यहां आईलीग फुटबॉल क्वालीफायर में 3-3 से ड्रॉ खेला।
एफसी बेंगलुरू यूनाईटेड की ओर से संजू प्रधान (68वें मिनट), अरूण कुमार (80वें मिनट) और जेसन वैज (90+5वें मिनट) ने गोल दागे।
मदन महाराज एफसी की ओर से बेंगलोर फुटबॉल स्टेडियम में सुभाष भौमिक (12वें और 52वें मिनट) ने दो जबकि जितेन मुर्मू (90+चौथे मिनट) ने एक गोल किया।
भाषा