खिताब दिलाने के लिये प्रत्येक खिलाड़ी को अपनी भूमिका निभानी होगी : व्हीलर

मुंबई, 29 जनवरी (फुटबॉल न्यूज़) आस्ट्रेलियाई मिडफील्डर क्लेयर व्हीलर ने कहा कि थाईलैंड पर 2-1 की जीत के बाद टीम की प्रत्येक खिलाड़ी को देश को दूसरा एएफसी महिला एशियाई कप खिताब दिलाने के लिये अपनी भूमिका निभानी होगी।

पिछले सितंबर में अपना अंतरराष्ट्रीय पदार्पण करने वाली व्हीलर ने राष्ट्रीय टीम के लिये पहले सीनियर टूर्नामेंट में प्रभावित किया है। टीम ने शुरूआती दिन इंडोनेशिया पर 18-0 से जीत दर्ज की जिसके बाद व्हीलर थाईलैंड के खिलाफ मैच में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुनी गयी।

व्हीलर ने कहा कि टीम की प्रत्येक सदस्य को 2020 के बाद टीम को पहला एशियाई खिताब दिलाने की मुहिम में अपनी भूमिकायें निभानी होंगी।

उन्होंने कहा, ‘‘23 खिलाड़ी एक टूर्नामेंट में जीत दिलाती हैं। ’’

व्हीलर ने कहा, ‘‘भले ही शुरूआत करने वाली खिलाड़ी नहीं खेल रहीं तो भी प्रत्येक को ट्राफी दिलाने के लिये अपनी भूमिका निभानी होगी। आखिरकार इस ग्रुप चरण में प्रत्येक ने एक भूमिका निभायी है और हम इस पर गर्व कर सकते हैं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘प्रत्येक मैच में हम अपना सर्वश्रेष्ठ करना चाहते हैं। यह बिलकुल सरल है। ’’

भाषा 

ये भी पढ़े : आस्ट्रेलिया का विजय अभियान जारी, ग्रुप बी में शीर्ष पर रहा

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख