नियोन, सात अक्टूबर (फुटबॉल न्यूज़) यूरोपीय फुटबॉल चैंपियन 2024 के क्वालीफाइंग ग्रुप का ड्रॉ एक साल बाद फ्रेंकफर्ट में होगा। यूरोपीय फुटबॉल की संचालन संस्था यूएफा ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
क्वालीफाइंग प्रारूप की घोषणा नहीं हुई है। टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली 54 टीमों को 10 क्वालीफाइंग ग्रुप में बांटा जा सकता है जिसमें से प्रत्येक में पांच या छह टीमें होंगी जो मार्च से नवंबर 2023 तक खेलेंगी।
प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें मेजबान जर्मनी के साथ 24 टीमों के फाइनल में हिस्सा लेंगी।
यूरो 2024 की टीमों का फैसला मार्च 2024 तक होने की उम्मीद है। तीन प्ले आफ स्थान अगले साल नेशन्स लीग समूह में हिस्सा लेने वाली टीमों को अंक तालिका में उनकी स्थिति के आधार पर दिए जाएंगे।
नेशन्स लीग के ग्रुप के लिए ड्रॉ 16 दिसंबर को स्विट्जरलैंड के मोंट्रेयु में होगा।
भाषा