कोलकाता, 18 अगस्त (फुटबॉल न्यूज़) इंडियन सुपर लीग पूर्व चैम्पियन मुंबई सिटी एफसी ने डूरंड कप के मैच में बृहस्पतिवार को भारतीय नौसेना को 4 . 1 से हरा दिया ।
मुंबई सिटी के लिये लालियानजुआला छांगटे ने 89वें और 91वें मिनट में गोल दागे । इससे पहले विक्रम प्रताप सिंह ने 49वें और ग्रेग स्टीवर्ट ने 65वें मिनट में गोल किया ।
भारतीय नौसेना के लिये एकमात्र गोल आदर्श मुत्तुमल ने 43वें मिनट में किया ।
भाषा
ये भी पढ़े : फीफा का फैसला बेहद कड़ा, लेकिन खेल को व्यवस्थित करने का भी मौका: भूटिया