द्रविड़ ने अश्विन की उपलब्धि को अभूतपूर्व करार दिया

कानपुर, 29 नवंबर (क्रिकेट न्यूज़) भारतीय क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को मैच विजेता करार देते हुए कहा कि टेस्ट क्रिकेट में देश का तीसरा सबसे सफल गेंदबाज बनने की उपलब्धि बेहद ही खास है।

 अश्विन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन टॉम लैथम को आउट कर अपना 418 वां टेस्ट विकेट लिया और हरभजन सिंह को पीछे छोड़ दिया। वह अब अनिल कुंबले (619) और कपिल देव (434) से पीछे हैं।

द्रविड़ ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि यह एक अभूतपूर्व उपलब्धि है। आप जानते हैं कि हरभजन सिंह वास्तव में एक बेहतरीन गेंदबाज थे, जिनके साथ मैंने काफी क्रिकेट खेला है। अश्विन का सिर्फ 80 टेस्ट मैचों में उनसे आगे निकलना एक अभूतपूर्व उपलब्धि है।’’

हरभजन ने 103 टेस्ट में 417 विकेट लिये थे।

भारतीय कोच ने कहा, ‘‘ अश्विन उन खिलाड़ियों में से है जो भारत के मैच विजेता है।  आज भी आपने इस मुश्किल विकेट पर इस बात को महसूस किया होगा। मैच के तीसरे दिन 11 ओवर के स्पैल में उन्होंने जिस तरह से हमारी वापसी करायी वह बिल्कुल अभूतपूर्व था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आज भी जिस तरह से उन्होंने हमें मैच में बनाये रखा वह उनकी कौशल और क्षमता को दर्शाता है।’’

द्रविड़ ने कहा कि तमिलनाडु के इस ऑफ स्पिनर गेंदबाज ने पिछले कुछ वर्षों में अपने खेल में और सुधार किया है।

उन्होंने कहा, ‘‘ उसकी गेंदबाजी और बेहतर होती जा रही है।  वह उन लोगों में से एक है जो खेल के बारे में सोचता रहता है, बदलाव करता रहता है, सुधार करता रहता है। यही कारण है कि उसे वह मिला है जहां वह आज है।’’

 

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख