धीरज मल्होत्रा ने बीसीसीआई के महाप्रबंधक पद से दिया इस्तीफा

 नयी दिल्ली, 31 जनवरी (क्रिकेट न्यूज़) भारतीय क्रिकेट बोर्ड ( बीसीसीआई) के खेल विकास महाप्रबंधक धीरज मल्होत्रा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और उनके आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स में लौटने की संभावना है।

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से इस खबर की पुष्टि की।

इस अधिकारी ने बताया, ‘‘ उन्होंने जनवरी के पहले सप्ताह में अपना इस्तीफा दे दिया है।’’

मल्होत्रा को बीसीसीआई ने पिछले साल फरवरी में भारत के पूर्व खिलाड़ी और चयनकर्ता सबा करीम की जगह नियुक्त किया था।

उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के सीईओ (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) के रूप में काम किया है और यह पता चला है कि वह एक बड़ी भूमिका में फ्रेंचाइजी में वापसी कर सकते हैं।

मल्होत्रा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) में भी वरिष्ठ पदों पर रह चुके हैं।

भाषा 

ये भी पढ़े : विराट कोहली रन बनाने की महारत पर वापस लौटना चाहते हैं

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख