नयी दिल्ली, 20 दिसंबर (क्रिकेट न्यूज़) भारतीय बधिर क्रिकेट संघ (आईडीसीए) ने देश के दिव्यांग क्रिकेटरों के लिए समिति बनाने पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) को धन्यवाद दिया है।
बीसीसीआई के इस फैसले ने विभिन्न श्रेणी के दिव्यांग क्रिकेटरों के लिए बोर्ड के तत्वावधान में प्रतिस्पर्धा करने का रास्ता साफ कर दिया है।
बोर्ड की शीर्ष समिति ने अप्रैल में भारतीय दिव्यांग क्रिकेट परिषद (डीसीसीआई) को शारीरिक रूप से दिव्यांग, बधिर, दृष्टिबाधित और व्हीलचेयर प्रतिभागियों के बीच क्रिकेट को बढ़ावा देने वाली एकमात्र संस्था के रूप में मान्यता देने का फैसला किया था।
बोर्ड ने इस महीने की शुरुआत में अपनी एजीएम में दिव्यांग क्रिकेट समिति (डीएसीसी) के गठन को मंजूरी दी, जिसमें रविकांत चौहान, सुमित जैन और महंतेश किवदासनवर शामिल है।
आईडीसीए के अध्यक्ष जैन ने इस कदम के लिए बीसीसीआई और विशेष रूप से इसके सचिव जय शाह की प्रशंसा की।
उन्होंने कहा, ‘‘ दिव्यांग क्रिकेट समिति (डीएसीसी) के गठन को मंजूरी देने के लिए हम जय शाह, सौरव गांगुली और बीसीसीआई के अन्य सभी सदस्यों के आभारी हैं। यह एक ऐतिहासिक निर्णय है और इस सपने को साकार करने पर दिव्यांग क्रिकेट की पूरी बिरादरी की ओर से हम बीसीसीआई में सभी को, विशेषकर जय भाई को धन्यवाद देना चाहते हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ इससे निश्चित रूप से भारत में दिव्यांग क्रिकेट को बढ़ावा मिलेगा। इससे देश में दिव्यांग लोगों के जीवन के कई अन्य पहलुओं के विकास को बढ़ावा मिलेगा।’’
भाषा
ये भी पढ़े : टीम संयोजन: हरफनमौला शारदुल और विहारी एवं रहाणे में से किसी एक के चयन की संभावना