मुश्किल परिस्थितियों में टीम को परखने के लिए पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था: हार्दिक

नवी मुंबई , तीन मई (क्रिकेट न्यूज़) पंजाब किंग्स के खिलाफ आठ विकेट की करारी शिकस्त झेलने के बाद गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पंड्या ने मंगलवार को कहा कि मुश्किल परिस्थितियों में टीम को परखने के लिए उन्होंने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था।

उन्होंने कहा कि इस पिच पर 170 रन का स्कोर प्रतिस्पर्धी होता लेकिन लगातार विकेट गंवाते रहने के कारण टीम ज्यादा बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर सकी।

पहले बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद गुजरात की टीम आठ विकेट पर 143 रन ही बना सकी। पंजाब ने 16 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर जीत दर्ज कर ली।

उसके लिए शिखर धवन ने नाबाद 62, भानुका राजपक्षे 40 और लियाम लिविंगस्टोन ने नाबाद 30 रन बनाये।

हार्दिक ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, ‘‘ जाहिर है कि हम यहां प्रतिस्पर्धी स्कोर के करीब भी नहीं थे। इस पिच पर 170 रन का स्कोर आदर्श होता लेकिन हम विकेट गंवाते रहे और लय हासिल नहीं कर सके।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हम मुश्किल स्थिति में अपनी टीम को परखना चाहते थे। इसलिए पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। मुझे पता था कि नयी गेंद हरकत कर सकती है, लेकिन अगर आप लगातार विकेट गंवायेंगे तो दबाव में ही रहेंगे।’’

पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल ने कहा कि उनकी टीम इस लय को जारी रखकर लगातार मैच जीतना चाहेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘कैगिसो रबाडा ने अच्छी गेंदबाजी की जिससे हमारे सामने छोटा लक्ष्य था। इसके बाद शिखर और राजपक्षे के बीच अच्छी साझेदारी हुई।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हम यहां से लगातार मैच जीतना चाहते हैं। जॉनी बेयरस्टो से पारी आगाज कराने का फैसला इसलिए किया था क्योंकि उन्होंने इस भूमिका में अच्छा किया है। मैंने खुद चौथे क्रम पर बल्लेबाजी का सोचा था लेकिन हमारे दिमाग में नेट रन रेट था इसलिए लिविंगस्टोन को चौथे क्रम पर भेजा गया। ’’

भाषा 

ये भी पढ़े : पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटन्स को आठ विकेट से हराया (आईपीएल)

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख