पोलार्ड के अनुभव से अपने खेल में सुधार करना चाहते हैं डेविड

पुणे, पांच अप्रैल (क्रिकेट न्यूज़) मुंबई इंडियन्स के युवा खिलाड़ी टिम डेविड अपने खेल में सुधार करने और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बाद बेहतर खिलाड़ी बनने के लिये दिग्गज आलराउंडर कीरोन पोलार्ड के अनुभव का उपयोग करना चाहते हैं।

पोलार्ड मुंबई इंडियन्स की टीम के दिग्गज और आईपीएल के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक हैं।

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर पांच बार की चैंपियन मुंबई की तरफ से जारी बयान में डेविड ने कहा, ‘‘पोली (पोलार्ड) 10 वर्ष से अधिक समय से आईपीएल में खेल रहे हैं और इसलिए वह काफी अनुभवी हैं।’’

सिंगापुर का यह खिलाड़ी भी पोलार्ड की तरह ऑलराउंडर है और बड़े शॉट खेलने में माहिर है।

डेविड ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह समय के साथ स्वाभाविक रूप से होता है। आप सब कुछ एक साथ हासिल नहीं कर सकते। यह अलग अलग सवालों, भिन्न परिस्थितियों, अभ्यास में अलग तरह के अनुभव और उनके सामने कुछ विचार साझा करने से जुड़ा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं उनसे ऐसे ही सीख लेना चाहता हूं और उम्मीद है कि उनके इस अनुभव का मैं सफल होने के लिये अपने खेल में उपयोग करूंगा।’’

मुंबई को अपने पहले दोनों मैच में हार का सामना करना पड़ा लेकिन डेविड ने कहा कि टीम आगे अच्छा प्रदर्शन करेगी।

उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा के बारे में कहा, ‘‘वह मजेदार कप्तान है। मैंने अभी उनके साथ केवल दो मैच खेले हैं, इसलिए उनसे और टीम के अन्य खिलाड़ियों के साथ तालमेल बिठा रहा हूं।’’

डेविड ने कहा, ‘‘हमने लय हासिल करनी शुरू कर दी है और टूर्नामेंट आगे बढ़ने के साथ एक टीम के रूप में हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे।’’

भाषा

ये भी पढ़े : आईपीएल में गेंदबाज के लिये दबाव से पार पाना महत्वपूर्ण : आवेश खान

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख