जोहानिसबर्ग, 19 जुलाई (क्रिकेट न्यूज) क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने मंगलवार को पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ को अपनी नई टी20 लीग का आयुक्त नियुक्त किया।
इस टी20 लीग को अगले साल जनवरी और फरवरी में आयोजित किए जाने का कार्यक्रम है।
सभी प्रारूपों में दक्षिण अफ्रीका के सबसे सफल कप्तान स्मिथ टूर्नामेंट के क्रिकेट से जुड़े और इसके इतर के भी सभी पहलुओं को देखेंगे।
सीएसए ने बयान में कहा, ‘‘स्मिथ काफी अनुभव और खेल की बेजोड़ समझ लेकर आता है, वह एक खिलाड़ी, कप्तान, कमेंटेटर, दूत, सलाहकार और हाल में सीएसए के क्रिकेट निदेशक के रूप में खेल से जुड़ा रहा है।’’
बयान में कहा गया, ‘‘खेल की उसकी समझ लीग को बेहद मजबूत करेगी।’’
अपनी भूमिका और जिम्मेदारी पर प्रतिक्रिया देते हुए स्मिथ ने कहा, ‘‘मैं दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट के प्रति पूरी तरह से समर्पित हूं और खेल की सेवा करने को लेकर खुश हूं। नई लीग के आयोजन का मौका मिलने को लेकर मैं रोमांचित हूं जो मेरा मानना है कि बेहद प्रतिस्पर्धी लीग होगी।’’
भाषा
ये भी पढे : डेविड वॉर्नर की कप्तानी पर लगा प्रतिबंध खत्म करें : ग्रेग चैपल