भारत के खिलाफ दो टेस्ट के लिए चोटिल कॉनवे की जगह मिशेल टीम में

वेलिंगटन, 14 नवंबर (क्रिकेट न्यूज़) फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज डेरिल मिशेल को भारत के खिलाफ उसकी सरजमीं पर होने वाली दो टेस्ट की आगामी श्रृंखला के लिए चोटिल बल्लेबाज डेवोन कॉनवे की जगह टीम में शामिल किया गया है।

बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड की जीत के दौरान कॉनवे के हाथ में फ्रेक्चर हो गया था जिसके कारण वह भारत दौरे और रविवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले आईसीसी टी0 विश्व कप फाइनल से बाहर हो गए हैं।

न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा कि कॉनवे अगले हफ्ते भारत के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला के बाद टी20 टीम के साथ स्वदेश लौटेंगे जबकि मिशेल टेस्ट श्रृंखला के लिए वहीं रुकेंगे।

न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) की ओर से जारी बयान में स्टीड ने कहा, ‘‘यह निराशाजनक है कि डेवोन नए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र की पहली श्रृंखला से बाहर हो गया है लेकिन यह किसी अन्य खिलाड़ी के लिए मौका है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘डेरिल की विविधता कई बल्लेबाजी क्रम पर काम आ सकती है और इस समय निश्चित तौर पर वह आत्मविश्वास से भरा है।’’

स्टीड ने कहा, ‘‘उसने साबित किया है कि वह टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर सकता है और मुझे पता है कि वह दोबारा टेस्ट टीम से जुड़ने को लेकर रोमांचित है।’’

जयपुर में 17 नवंबर से शुरू हो रही तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला के लिए न्यूजीलैंड की टीम सोमवार को भारत पहुंचेगी। दूसरा टी20 रांची में 19 नवंबर जबकि तीसरा कोलकाता में 21 नवंबर को खेला जाएगा।

दो टेस्ट की श्रृंखला का पहला टेस्ट कानपुर में 25 नवंबर से जबकि दूसरा टेस्ट मुंबई में तीन दिसंबर से खेला जाएगा।

 

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख