भारत में मैचों के प्रसारण के लिये डिज्नी स्टार से करार किया क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने

मेलबर्न, 24 जुलाई (क्रिकेट न्यूज) क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने रविवार को कहा कि उसने में देश में होने वाले क्रिकेट मैचों के भारत में प्रसारण के लिए डिज्नी स्टार के साथ सात साल का करार किया है।

यह करार 2023-24 से शुरू होगा जिसमें डिज्नी स्टार भारत में बिग बैश लीग और महिला बिग बैश लीग के साथ-साथ आस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय मैचों का प्रसारण करेगा।

डिज्नी स्टार सोनी का स्थान लेगा, जिसके पास 2017-18 के सत्र से आस्ट्रेलियाई अधिकार हैं।

क्रिकेट आस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉकले ने कहा, ‘‘हमें 2023-24 के सत्र से डिज्नी स्टार के साथ इस नयी भागीदारी की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। डिज्नी स्टार भारत में खेल का पर्याय है और हम उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं।’’

भाषा 

ये भी पढ़े : राष्ट्रमंडल खेलों के पदार्पण पर हरमनप्रीत ने कहा, इन्हें देखते हुए बड़ी हुई हूं

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख