कोविड-19 प्रकोप के कारण कूच बेहार ट्राफी के नॉकआउट मैच स्थगित

मुंबई, 10 जनवरी (क्रिकेट न्यूज़) भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने प्रतियोगी टीमों के बीच कोविड-19 के मामले पाये जाने के बाद अंडर-19 कूच बेहार ट्राफी के नॉकआउट चरण के मैचों को सोमवार को स्थगित कर दिया।

पुणे में मंगलवार से शुरू होने वाले नॉकआउट मैचों से पहले आठ टीमों में लगभग 50 पॉजिटिव मामले सामने आये हैं।

बीसीसीआई ने बयान में कहा, ‘‘सभी के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुणे में होने वाले नॉकआउट चरण के मैचों को अगली सूचना तक रोक दिया गया है।’’

बीसीसीआई ने लीग चरण में 20 स्थानों पर 93 मैचों का आयोजन किया था।

इसमें कहा गया है, ‘‘बोर्ड स्थिति पर निगरानी रखेगा और स्थिति सुधरने पर नये सिरे से कार्यक्रम तैयार करेगा। ’’

बीसीसीआई ने पिछले सप्ताह देश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण रणजी ट्राफी सहित सभी घरेलू टूर्नामेंट स्थगित कर दिये थे।

भाषा 

ये भी पढ़े : कोहली ने कहा, मैं पूरी तरह फिट लेकिन सिराज को लेकर जोखिम नहीं ले सकते

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख