कॉनवे के नाबाद 92 रन से न्यूजीलैंड ने बनाये तीन विकेट पर 200 रन

सिडनी, 22 अक्टूबर (क्रिकेट न्यूज़) डेवोन कॉनवे के 58 गेंद में नाबाद 92 रन की बदौलत न्यूजीलैंड ने शनिवार को यहां टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण शुरुआती मैच में गत चैम्पियन आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन विकेट पर 200 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।

इस 31 साल के वामहस्त बल्लेबाज ने अपनी शानदार नाबाद पारी में सात चौके और दो छक्के जड़े।

उन्होंने अपनी पारी के दौरान ज्यादा जोखिम उठाने से परहेज किया लेकिन इसका असर रन बनाने की उनकी गति पर नहीं पड़ा। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने पारी के 13वें ओवर में एडम जाम्पा की गेंद को दर्शकों के पास भेज कर अपना अर्धशतक पूरा किया।

  वह इस पारी के दौरान टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डाविड मलान के बाद सबसे तेजी से 1000 रन पूरे करने वाले दूसरे बल्लेबाज बने।

पारी के आखिरी ओवरों में जिमी नीशाम (13 गेंद में 26 रन) के पास अधिक स्ट्राइक रहा जिससे वह इस प्रारूप में अपना पहला शतक पूरा करने से चूक गया। नीशाम ने पारी की आखिरी गेंद पर हेजलवुड के खिलाफ छक्का लगाकर टीम के स्कोर को 200 रन तक पहुंचाया।

बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर कॉनवे और फिन एलेन (16 गेंद में 42 रन) ने न्यूजीलैंड को आक्रामक शुरूआत दिलाई जिससे दोनों ने 25 गेंद में 56 रन जोड़े।

अनुभवी मार्टिन गुप्टिल की जगह टीम में शामिल हुए 23 साल के एलन ने शुरुआती ओवरों में तीन छक्के और पांच चौके लगाकर एक बार फिर साबित किया कि उन्हें इस प्रारूप का भविष्य का सितारा क्यों कहा जा रहा है। उन्होंने दिग्गज मिशेल स्टार्क के शुरुआती ओवर में भी दो चौके और एक छक्का लगाकर अपने इरादे जाहिर कर दिये।

दूसरे ओवर में गेंदबाजी लिए आये टेस्ट और एकदिवसीय कप्तान पैट कमिंस के खिलाफ भी एलन ने छक्का लगाया जिससे टीम से इस ओवर में 17 रन बटोर कर आक्रामक आगाज किया।

हेजलवुड ने एलन को आउट कर मैच में ऑस्ट्रेलिया की वापसी करायी लेकिन कॉनवे ने फिर कप्तान केन विलियमसन (23 रन) के साथ 69 रन की साझेदारी बनायी।

आस्ट्रेलिया के लिये हेजलवुड ने दो विकेट और जाम्पा ने एक विकेट झटके ।

भाषा

ये भी पढ़े : वेस्टइंडीज के टी20 विश्व कप से बाहर होने के कारणों की ‘पड़ताल’ करेंगे: सीडब्ल्यूआई प्रमुख स्केरिट

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख