चिक्कारंगप्पा और जोशी सिंगापुर गोल्फ इंटरनेशनल में शीर्ष पांच में

सिंगापुर, 15 जनवरी (गोल्फ़ न्यूज़) भारतीय गोल्फर एस चिक्कारंगप्पा ने शनिवार को यहां मुश्किल परिस्थितियों में सिंगापुर इंटरनेशनल टूर्नामेंट के तीसरे दौर में दो अंडर 70 का कार्ड खेला जिससे वह अकेले तीसरे स्थान पर बने हुए हैं।

अठाईस साल के चिक्कारंगप्पा शीर्ष पर चल रहे रतानोन वानारासरिचान (73) से तीन शॉट पीछे हैं।

वहीं साथी भारतीय गोल्फर खालिन जोशी चौथे स्थान पर खिसक गये जिन्होंने पहले दौर में सर्वश्रेष्ठ कार्ड खेला था।

थाईलैंड के रतानोन ने बढ़त कायम रखी जिससे वह एशियाई टूर पर दूसरा खिताब जीतने के करीब हैं।

अन्य भारतीयों में राशिद खान 70 के कार्ड से संयुक्त 14वें पर पहुंच गये और विराज मदप्पा 78 के कार्ड से संयुक्त 36वें स्थान पर खिसक गये।

शुभंकर शर्मा (77) और अजीतेश संधू (80) संयुक्त 45वें स्थान पर खिसक गये जबकि शिव कपूर (75) और अभिजीत चढ्ढा (75) संयुक्त 55वें स्थान पर थे।

भाषा 

ये भी पढ़े : खराब प्रदर्शन के कारण जोशी सिंगापुर इंटरनेशनल गोल्फ टूर्नामेंट में दूसरे स्थान पर खिसके

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख