छेत्री का रिकॉर्ड गोल बेकार गया, हैदराबाद ने बेंगलुरू एफसी को हराया

बेम्बोलिम, 11 फरवरी (फुटबॉल न्यूज़) सुनील छेत्री का ऐतिहासिक गोल बेकार चला गया क्योंकि हैदराबाद एफसी ने शुक्रवार को यहां इंडियन सुपर लीग के मैच में बेंगलुरू एफसी को 2-1 से हराकर तालिका में अपनी बढ़त मजबूत की।

छेत्री अपने 50वें गोल से इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी बन गये। लेकिन स्कोरशीट में उनका नाम आने से पहले ही हैदराबाद ने 2-0 से बढ़त बना ली थी।

हैदराबाद के लिये पहले हाफ में जेवियर सिविएरो ने 16वें और जोआओ विक्टर ने 30वें मिनट में गोल किया।

हैदराबाद एफसी के 16 मैचों में 29 अंक हैं। वह दूसरे स्थान पर चल रही जमशेदपुर एफसी से चार अंक आगे है। हालांकि जमशेदपुर ने उससे अभी दो मैच कम खेले हैं।

बेंगलुरू एफसी की टीम के 16 मैचों में 23 अंक लेकर तीसरे स्थान पर बरकरार है।

भाषा 

ये भी पढ़े : चेन्नइयिन ने कोच बेंडोविच से नाता तोड़ा, सबीर पाशा बने अंतरिम कोच

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख