चेन्नई, 20 जुलाई (फुटबॉल न्यूज) इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) टीम चेन्नईयिन एफसी ने इस फुटबॉल लीग के आगामी सत्र से पहले बुधवार को जर्मनी के मिडफील्डर जूलियस डूकर के साथ अनुबंध की घोषणा की।
आगामी सत्र के लिए डूकर टीम के अंतिम विदेशी खिलाड़ी होंगे।
इस फुटबॉलर ने अब तक 210 मैच के अपने करियर में 35 गोल किए हैं और 23 गोल करने में मदद की है।
डूकर ने पहली बार अपने देश के बाहर किसी क्लब से अनुबंध किया है।
छब्बीस साल के डूकर ब्राजील के राफेल क्रिवेलारो के बाद टीम से जुड़ने वाले दूसरे विदेशी मिडफील्डर हैं।
आगामी सत्र के लिए क्लब ने विदेशी खिलाड़ियों के रूप में अपने साथ वाफा हाकमनेशी, फलाउ डियागने, पेत्र स्लिसकोविच और क्वेन करिकारी को जोड़ा है।
भाषा
ये भी पढ़े : एफसी गोवा ने मोरक्को के नूह सदओई के साथ करार किया