चेन्नईयिन एफसी ने मोहम्मद रफीक से करार किया (इंडियन सुपर लीग (आईएसएल)

चेन्नई, 16 जून (फुटबॉल न्यूज़) चेन्नईयिन एफसी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) विजेता टीम का हिस्सा रहे मोहम्मद रफीक से आगामी सत्र से पहले दो साल का करार किया। क्लब ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

यह 31 वर्षीय मिडफील्डर एक दशक लंबे अपने पेशेवर करियर के दौरान 153 मैच खेल चुका है।

रफीक ने आईएसएल के पहले सत्र में इंजरी टाइम में विजयी गोल दागकर एटलेटिको डि कोलकाता को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।

कोलकाता में जन्मा यह फुटबॉलर 12 मैच में राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुका है जिसमें दो मैत्री मैच भी शामिल है। उन्होंने एक अंतरराष्ट्रीय गोल दागा है। वह 2018 में इंटर कॉन्टिनेंटल कप और 2017 में तीन देशों की श्रृंखला जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे।

भाषा 

ये भी पढ़े : घरेलू सरजमीं पर एशियाई कप खेलना शानदार होगा, ‘फॉर्म के शिखर’ पर हूं : छेत्री

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख