चेन्नईयिन एफसी ने थॉमस ब्रैडरिक को मुख्य कोच नियुक्त किया

चेन्नई, 14 जून (फुटबॉल न्यूज़) इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में दो बार की चैम्पियन चेन्नईयिन एफसी ने मंगलवार को पूर्व जर्मन फुटबॉलर थॉमस ब्रैडरिक को आगामी सत्र से पहले टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त किया।

ब्रैडरिक ने जर्मन राष्ट्रीय टीम का आठ मैचों प्रतिनिधित्व करके एक गोल किया। उन्हें जर्मनी की निचली स्तर की लीग में कोचिंग का अपार अनुभव है।

वह पूर्व भारतीय खिलाड़ी सैयद साबिर पाशा की जगह लेंगे जिन्हें बोजिदार बैंडोविच को बर्खास्त किये जाने के बाद अंतरिम कोच नियुक्त किया गया था।

टीम के आईएसएल 2021-22 सत्र में खराब प्रदर्शन के कारण बैंडोविच को बीच में ही हटा दिया गया था।

भाषा 

ये भी पढ़े : एशियाई कप के मुख्य चरण में जगह बनाने की राह में भारत के सामने हांगकांग की चुनौती

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख